logo

झारखंड पुलिस सभी जिलों में 16 अप्रैल को लगायेगी जन शिकायत समाधान कैंप, DGP ने जारी किया आदेश 

DGP007.jpg

रांची
झारखंड के सभी जिलों में 16 अप्रैल को पुलिस द्वारा चौथी बार जन शिकायत समाधान कैंप   आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम सुबह 11 बजे से शुरू होगा। पुलिस मुख्यालय से सोमवार को मिली जानकारी के अनुसार, डीजीपी अनुराग गुप्ता ने इस संबंध में सभी जिलों के एसएसपी और एसपी को निर्देश जारी किए हैं। इस बार कार्यक्रम का आयोजन उन्हीं स्थानों पर किया जाएगा, जहां पहले भी समाधान शिविर आयोजित किए गए थे। इससे पूर्व पुलिस द्वारा 10 सितंबर 2024, 18 दिसंबर 2024 और 22 जनवरी 2025 को जन शिकायत समाधान कार्यक्रम आयोजित किए जा चुके हैं।

Tags - Jharkhand News News Jharkhand Jharkhand।atest News News Jharkhand।ive Breaking।atest